जन जातीय कार्य मंत्री ने ग्राम मझौली में ग्रामीणों से की मुलाकात
  उमरिया 29 मार्च - प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने मानपुर विकासखण्ड के ग्राम मझौली में ग्रामीणों से मुलाकात की एवं शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का  संचालन किया जा रहा है। समस्त ग्रामीण जन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने जीवन स्तर को उंचा उठाए। प्रदेश  सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना संचालित की गई है । योजना के तहत 1 हजार रूपये प्रति माह महिलाओं के खाते में हस्तांरित किए जायेंगें। उन्होने  पात्रता रखने वाली महिलाओ  से कहा कि योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि रमेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।